विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऑल इंडिया रिटार्यड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन बीकानेर यूनिट के एक प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष एस पी सोबती व महासचिव के आर उपाध्याय की अगुवाई में भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबन्धक सुशील कुमार से भेट कर संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बैंक विकास के मामले पर चर्चा की । संगठन के आर के शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने बैंक कर्मियों और सेवानिवृत कर्मचारियों के हितों को ध्यान रखते हुए बैंक परिसर में प्रारंभ की गई डिस्पेंसरी के लिये आभार व्यक्त किया । बैंक की शाखाओं में सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारियों को गरिमामय सेवा देने हेतु बैक द्वारा किये जा रहे प्रयासों में और तेजी के लिये सेवानिवृत कर्मचारियों की शाखाओं में भागादारी हेतु उपमहाप्रबन्धक से वार्ता की गई । शाखाओं मे ग्राहक सभाओं में सेवानिवृत कर्मचारियों की सहभागिता व राष्ट्रीय पर्वो के आयोजनों में वरिष्ठ कर्मचारियों के सम्मान हेतु विचार विमर्श किया गया । उपमहाप्रबन्धक ने बैंक द्वारा पब्लिक पार्क शाखा के बेसमेंट में स्थान उपलब्ध करवाने हेतु बैंक द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया जिसका प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया । समय समय पर सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं व बैंक के समय समय पर आयोजित मेलों में योगदान हेतु भी चर्चा की गई । प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष एस पी सोबती, महासचिव के आर उपाध्याय, संयुक्त सचिव आर के श्रीमाली, आर के शर्मा, सैयद मुश्ताक अली, नलिन सारवाल व डी एल भटेजा शामिल थे ।