विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।
जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर समारिया ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभागवार सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के कार्यों की यूसी व सीसी की स्थिति की चर्चा करते हुए लंबित यूसी सीसी अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों में एफएचटीसी कनेक्शन की समीक्षा करते हुए वंचित सरकारी कार्यालयों व भवनों तक पेयजल कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डिस्काॅम के अधिकारियों से लंबित घरेलू व कृषि कनेक्शन की समीक्षा करते हुए आवश्यक सामग्री केबिल, मीटर आदि के स्टाॅक की जानकारी ली तथा जिले में स्कूल व खेल मैदान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनें हटवाने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से विभिन्न चिकित्सकीय योजनाओं की प्रगति जानी। साथ ही जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रो में विद्युत कनेक्शन की समीक्षा की तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पोषण ट्रेकर पर दर्ज लाभार्थियों की स्थिति, आईएम शक्ति उड़ान योजना आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला रसद अधिकारी से जिले में राशन कार्डो की स्थिति के बारे में समीक्षा करते हुए खाद्यान्न वितरण व खाद्य सुरक्षा से हटाए गए नामों, सरकारी कार्मिकों से वसूली, वन नेशन वन राशन की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश पंवार, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के बजरंग सांगवा, कृषि विस्तार उपनिदेशक हरीश मेहरा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।