स्वास्थ्य भवन में हुई समीक्षा
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य विकास एवं स्वास्थ्य जाँच सम्बन्धी विषय को लेकर स्वास्थ्य भवन कार्यालय में आवश्यक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा महेश वर्मा एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में बालकों के स्वास्थ्य विकास,स्वास्थ्य जाँच,पोषण सहित अनेक विषयों को लेकर चर्चा की गई।
बारिश के मौसम एवं स्वास्थ्य विकास एवं पोषण को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बच्चों में पोषण एवं स्वास्थ्य विकास को लेकर प्रभावी कार्य योजना क्रियान्वित किए जाने पर चर्चा की और कहा कि इसके लिए स्थानीय चिकित्सा स्टाफ़ एवं बाल संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक समन्वय किया जाए। एवं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सतर्कता बरती जानी चाहिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश वर्मा ने इस दिशा में प्रभावी कार्य योजना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, जिला आईईसी समन्वयक हेमंत उज्जवल, एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान में सहयोगी संस्था एक्शन एड के जिला कोऑर्डिनेटर माल सिंह चारण, व भीखाराम चौधरी शामिल हुए