विनय एक्सप्रेस समाचार, मुंबई। यूक्रेन में रूस के लगातार हमलों के बीच भारतीयों का विमानों द्वारा भारत पहुँचना जारी है। इसी क्रम में फ़्लाइट IX 1204 शुक्रवार को मुम्बई पहुँची जिसमें 10 राजस्थानी छात्र हैं। इन छात्रों में अजमेर , उदयपुर , भीलवाड़ा, पाली, कोटा, नागौर और जयपुर के विद्यार्थी शामिल हैं।
इन विद्यार्थियों को प्रातः 8.55 बजे की फ़्लाइट 6E 5384 से जयपुर भेजा गया है। यह फ़्लाइट 10.30 बजे जयपुर पहुँचेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर हमारी पूरी टीम मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात है , जहां से बच्चों को रिसीव कर अपने-अपने घर तक भेजने की सारी व्यवस्थाएं राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है।
यूक्रेन से लौट रहे प्रवासियों की सारी व्यवस्थाएं देख रहे नोडल अधिकारी एवं राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार अपने प्रवासी राजस्थानी नागरिकों को सुरक्षित भारत वापस लाने तथा उन्हें अपने गंतव्य स्थानों पर पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत दिन- रात समीक्षा स्वयं कर रहे हैं तथा उन्होंने सभी छात्रों के सुरक्षित भारत पहुँचने के लिए ख़ुशी जतायी। राजस्थान के विद्यार्थियों का राजस्थानी हेल्प डेस्क पर स्वागत किया गया ।यूक्रेन से लौटे परेशान छात्रों के अभिभावकों को राज्य सरकार की तरफ आश्वस्त किया गया है। राजस्थान भवन, मुंबई के अधिकारी मनोज तिवारी और सौरभ सिन्हा द्वारा इन छात्रों को अपनी इच्छानुसार गंतव्य स्थानों तक पहुँचाने के सभी इंतज़ाम किए गए हैं।