बुडापेस्ट से दो राजस्थानी विद्यार्थी मुंबई पहुँचे

विनय एक्सप्रेस समाचार, मुंबई । बुडापेस्ट से 183 भारतीयों को लेकर एक विमान शनिवार को 11.02 एएम पर मुंबई पहुँचा । इस फ़्लाइट IX 1604 में 2 राजस्थानी विद्यार्थी मुंबई पहुँचे जिन्हें राजस्थान भवन के उपमहाप्रबंधक मनोज तिवारी द्वारा रिसीव किया गया।

इन दोनों विद्यार्थियों में एक हनुमानगढ़ तथा दूसरे कोटा के हैं। हनुमानगढ़ के विद्यार्थी रोहन को फ़्लाइट 6E 5382 , जो 16:45 बजे मुंबई से चलकर 18:25 बजे जयपुर पहुंचेगी, से भेजा जा रहा है।कोटा के विद्यार्थी निश्चल चौहान स्वयं अपने स्तर पर फ़्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।

इन विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साँझा करते हुए बताया कि वे वतन वापसी के बाद बेहद ख़ुश हैं परन्तु अपने सभी फँसे हुए साथियों के सकुशल भारत पहुँचने की कामना करते हैं। यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण यूक्रेन में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सकुशल वापस घर लौटने पर उनको राज्य सरकार ने शुभकामना प्रेषित की।

राज्य सरकार राज्य के बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर पूर्ण प्रयास कर रही है कि समस्त विद्यार्थियों को सकुशल यूक्रेन से निकालकर उनके घर तक पहुंचाया जाये। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अपने विशेष अधिकारी मुंबई व दिल्ली सहित अन्य एयरपोर्ट पर तैनात किये गये हैं जो बच्चों को निःशुल्क भोजन, ठहरने के साथ ही घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं।