बुडापेस्ट से दो राजस्थानी विद्यार्थी मुंबई पहुँचे

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। बुडापेस्ट से 183 भारतीयों को लेकर एक विमान सोमवार को 8. 06 एएम पर मुंबई पहुँचा । इस फ़्लाइट IX 1604 में 2 राजस्थानी विद्यार्थी मुंबई पहुँचे जिन्हें राजस्थान भवन के उपमहाप्रबंधक मनोज तिवारी द्वारा रिसीव किया गया। इन दोनों विद्यार्थियों में एक हनुमानगढ़ तथा दूसरे झुंझनू के हैं। इन विद्यार्थियों को फ़्लाइट द्वारा जयपुर भेजे जाने की व्यवस्था की गई है।मुंबई से एयर इंडिया की फ़्लाइट (AI 0611) से 11:10 AM पर चलकर यह 13:15 बजे जयपुर पहुंचेगी।


राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव की अगुवाई में टीम मुस्तैद रहकर लगातार यूक्रेन में फंसे राजस्थानी विद्यार्थियों व उनके परिजनों से संपर्क बनाकर उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। इस कड़ी में यूक्रेन से मुंबई आने वाले राजस्थानी स्टूडेंट्स को उनके घरों तक उनकी सुविधा अनुसार पहुंचाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन, एवं टैक्सी आदि की निशुल्क व्यवस्था त्वरित रूप से कराई जा रही है।

साथ ही इन विद्यार्थियों को भोजन, पानी,चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है । नोडल ऑफ़िसर व राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने महाराष्ट्र सरकार से संपर्क साध कर पहले दिन से ही एयरपोर्ट पर व्यवस्था कर दी थी। इस कार्य में महाराष्ट्र सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं CISF की सीनियर कमांडेंट श्रीमती ममता राहुल ने समन्वय कर पूर्ण सहयोग प्रदान किया । अभी तक कुल 65 छात्र-छत्राएं मुंबई पहुँचे हैं ।

 

विनय एक्सप्रेस समाचार के वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।