रीको के मंडिया रोड़ व पुनायिता औधोगिक क्षेत्रों का किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल पाली के निरीक्षण दल द्वारा ने रविवार के दिन भी सतर्कता सुनिश्चित करते हुए रीको औद्योगिक क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमे रोटेशनल क्लोज़र व प्रदूषण सम्बन्धी अन्य प्रकरणों की जांच की गई ।

सतर्कता दल द्वारा रोटेशनल क्लोज़र की जांच के लिए मंडिया व पुनायता औद्योगिक क्षेत्र के जोन 06 व 07 का भ्रमण किया गया, जिसमे कोई भी इकाई अनियमितता में नहीं पाई गई ।

कार्रवाई में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी राम किशन का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा ने सभी इकाई धारकों से आह्वान किया की त्यौहार समय में सतर्कता दल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र की सख्त निगरानी रखी जाएगी इसलिए सभी इकाई पर्यावरणीय नियमों की पालना पूर्ण निष्ठां से सुनिश्चित करें व उद्योग के आस पास स्वच्छता बनाई रखें तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।