सड़क सुरक्षा दिवस एवं वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे मनाया गया

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। जिला परिवहन कार्यालय में रविवार को सड़क सुरक्षा दिवस एवं वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे मनाया गया। इस वर्ष की वर्ड रिमेंम्बरेंस डे की थिम Justice थी। वर्ड रिमेंम्बरेंस डे जो कि प्रति वर्ष नवम्बर माह के तृतीय रविवार को सड़क दुर्घटनाओं में जान गवा चुके व्यक्तियों स्मृति में मनाया जाता है।

इस मौके पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर विहिन वाहनों को रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये तथा बिना हैलमेट, बिना सीटबेल्ट वाले वाहन चालकों की समझाईस की गयी तथा यातायात नियमों की जानकारी देते हुये गुड सिमेंरिटन के दिशा निर्देशों के बारे में जागरूक किया गया।

चिकित्सालय एवं ट्रोमा केयर सेन्टर में भर्ती घायलों का साक्षात्कार कर उनके अनुभवों को साझा किया। बैनर, पोष्टर लगाकर गुड सिमेरिटन का प्रचार प्रसार किया गया। आयोजित कार्यक्रम में रोहिताश कुमार भगासरा (प.उ.) एवं समस्त स्टाफ तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े हुये स्वंय सेवी व हितकारी संगठन व अन्य सदस्यों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। एवं राज्य सड़क सुरक्षा दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में जान गवा चुके व्यक्तियों की स्मृति में संवेदना प्रकट करने के लिए कैंडल जलाकर श्रदांजली अर्पित कि गई।