सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। प्रदेश सरकार एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से 32वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ डीडवाना में बुधवार को किया गया ।
डीडवाना के परिवहन अधिकारी नरेश बसवाल ने बताया कि सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय, डीडवाना से किया गया। उन्होंने बताया कि शुभारम्भ के अवसर पर अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन, हेलमेट, सीटबेल्ट, नशे में वाहन नहीं चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल के उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया। जिला परिवहन अधिकारी नरेश बसवाल ने बताया कि 32वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा तथा इसके दौरान परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा बैनर / होर्डिंग, इलक्ट्रोनिक, प्रिंट एवं सोशल मिडिया इत्यादि कि माध्यम से सड़क सुरक्षा सप्ताह, गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 10.30 बजे सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गयी, रैली में विद्यार्थियों ने तख्तियों पर लिखे गये सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन के माध्यम से आमजन में जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान समस्त राजकीय विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, हितधारक विभागों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र का पालन करने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल नेहरा, पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम चौधरी, ज परिवहन निरीक्षक भंवरलाल चौधरी, प्रधानाचार्य श्री श्रवणराम मंडा तथा परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।