विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा बीकानेर संभाग में डिस्ट्रिक्ट 3053 के डिस्ट्रिक्ट इवेंट पब्लिक इमेज सेमिनार का आयोजन किया गया। चेयरमैन रोटे. डा. अंबुज गुप्ता ने उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया सामाजिक कार्यों में अग्रणी रोटरी क्लब आने वाले समय में न सिर्फ अपने सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी करेगा, बल्कि आम आदमी के बीच पहले से ज्यादा नजर आएगा। अब तक अपने दम पर ही सामाजिक सरोकारों से जुड़ने वाला ये क्लब शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं व क्लब के साथ मिलकर प्रोजेक्ट्स पर काम करेगा।
को–चेयरमैन रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर-जोधपुर बाइपास पर होटल गणेशम में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में आम आदमी तक रोटरी क्लब को पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया।
रोटरी मरुधरा क्लब की ओर से आयोजित इस एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमेज सेमिनार में बीकानेर सहित देशभर से रोटेरियन पहुंचे। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट के डीजी राजेश चूरा ने कहा कि रोटरी क्लब को अब आम आदमी तक पहुंचने की जरूरत है। हम जितने काम करते हैं, उसकी बहुत कम जानकारी आम आदमी तक पहुंचती है। आज भी सामान्य नागरिक हमारी क्लब से दूर है, जिन्हें जोड़ने का प्रयास होना चाहिए। क्लब के माध्यम से करोड़ों रुपए की सामाजिक सेवा करके एकेएस की डिग्री पाने वाले संजय मालवीय भी जोधपुर से इस कार्यक्रम में आए। मालवीय ने कहा कि समय बदल गया है। ऐसे में हमें भी बदलना होगा। क्लब के कार्यों को जनता के बीच ले जाना होगा। जोधपुर में थैलिसीमिया रोगियों के लिए क्लब की ओर से हो रहे कार्यों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह के प्रोजेक्ट पर फोकस होना चाहिए। जोधपुर में थैलिसीमिया रोग सामने आते ही लोगों को रोटरी क्लब याद आता है। पूर्व डीजी हरीश गौड़ ने कहा कि जो प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं, उसका प्रचार प्रसार भी होना चाहिए। अब वो जमाना गया कि एक पेड़ लगाएं और बीस आदमी पीछे फोटो खींचवायें। बेहतर होगा कि हम कंटेंट पर फोकस करें। इस दौरान बीकानेर के रोटेरियन और पूर्व डीजी अरुण प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आचार्य नानेश नेत्र चिकित्सालय अब रोटरी क्लब की मजबूती का प्रमाण है। इस दौरान पूर्व डीजी विनोट भाटिया ने भी जोधपुर में चल रहे कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि समय बदल गया है, ऐसे में नए तरीके से अपने काम को करें। नए प्रोजेक्ट्स पर काम करें।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत ने भी पधारे हुए डेल्गेट्स के स्वागत व कार्यक्रम पर अपने विचार रखे। पत्रकारिता पर भी चर्चा इस दौरान पत्रकारिता के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार मधु आचार्य ने कहा कि जिस तरह क्लब और समाज बदल रहा है, वैसे ही पत्रकारिता भी बदल रही है। अगर रोटरी क्लब मीडिया से अपेक्षा रखता है तो क्लब को भी अपनी सोच बदलनी होगी। पब्लिक रिलेशन पर काम करना होगा। सबसे महत्वपूर्ण ये है कि क्लब ऐसे काम करें कि मीडिया स्वयं आगे आकर उसका कवरेज करें। उन्होंने मीडिया के बदलते स्वरूपों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री मनीष तापड़िया, सहायक प्रांतपाल मुकेश सैनी, पूर्व अध्यक्ष रूपिन कल्याणी, विनय गर्ग, राहुल महेश्वरी, मनोज गुप्ता, क्लब सचिव प्रेम जोशी, शकील अहमद, सुधीर भार्गव, ओम बिहानी, अमित नवाल, गोविंद कल्याणी, डा.राहुल हर्ष, अनिल भंडारी, मुकेश बेरवाल, मनमोहन सिंह, शिवेंद्र दाधीच, कैलाश प्रजापत, राहुल दीक्षित, आदि सदस्यगण मौजूद रहे।