राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक विजेताओ के साथ पर्थ ऑस्ट्रेलिया जाने वाले करण गौर का रोटरी मरुधरा ने किया सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा वर्ल्ड ट्रांसप्लांट 2023 (ऐसे बच्चे जिनकी किडनी ट्रांसप्लांट हो रखी हो) गेम्स का पर्थ ऑस्ट्रेलिया में आयोजन किया जा रहा है (उम्र वर्ग 18 से 29) जिसमे बीकानेर के करण गौर का बैडमिंटन और रनिंग दो गेम्स में चयन हुआ है का स्मृति चिन्ह व पांच हजार दो सौ राशि के बेहतरीन क्वालिटी के सटल कॉक के बॉक्स उपहार स्वरूप देकर सम्मान किया गया। दानदाता चंद्रकांत भाटी द्वारा करण गौर को बैडमिंटन रैकेट, टीशर्ट, बैग इत्यादि देकर प्रोत्साहित किया गया, साथ खेलने वाले साथी खिलाड़ियों द्वारा संचित धनराशि से करण को बैडमिंटन खेल हेतु विशेष जूते भेंट किए गए। विदित रहे की करण गौर बैडमिंटन से चयन होने वाले राजस्थान के एकमात्र खिलाड़ी है !

साथ ही क्लब द्वारा राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक विजेताओ का रोटरी मरुधरा द्वारा पुनम स्वामी, काव्या स्वामी, जागृत बिन्नाणी का सम्मान किया गया। बच्चो के कोच खिलाड़ी श्री हेमंत मोदी का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक रोटे. अरविंद व्यास ने बताया की बीकानेर में करणी सिंह स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में नियमित प्रयासरत बच्चो में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले करण गौर, अंडर सत्तरा, अंडर पन्द्रह में खेल कर स्वर्ण व ब्रॉन्ज पदक विजेताओं का सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इंद्र कुमार सीआई जामसर थानाधिकारी, नारायण दास पुरोहित बीकानेर बेडमिंटन एसोसियेशन सचिव, जयप्रकाश व्यास, बीकानेर बेडमिंटन एसोसियेशन उपाध्यक्ष, अनिल शर्मा, चेतन सिंह, दुर्गा सिंह, श्रवन भांभू इत्यादि सहित रोटरी क्लब से सचिव प्रेम जोशी, क्लब ट्रेनर एड. पुनीत हर्ष, राहुल महेश्वरी, रूपिन कल्याणी, गोविंद कल्याणी, शकील अहमद, अनिल भंडारी, डा. विरेंद्र बेरवाल के साथ बेडमिंटन कोर्ट पर खेलने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी बच्चे उपस्थित थे। मंच संचालन एड. पुनीत हर्ष ने किया।