मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय: 19 नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए 18.38 करोड़ रूपए की मंजूरी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजमेस के अंतर्गत संचालित 19 नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए आवश्यक उपकरण, फर्नीचर, पुस्तक आदि के क्रय हेतु 18 करोड़ 38 लाख रूपए की स्वीकृति दी है।

श्री गहलोत के इस निर्णय से जैसलमेर, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, झुन्झुनू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, दौसा, बूंदी, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़, जालौर, तिजारा (अलवर), टोंक, बारां, नागौर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं कुम्हेर (भरतपुर) में संचालित नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए फर्नीचर, उपकरण एवं किताबों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का क्रय किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के आधारभूत ढांचे के सुदृढीकरण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकृति दी गई है।