विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करने एवं अभ्यर्थियों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया है।
बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की कार्यप्रणाली पूर्णतया निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। यदि कोई व्यक्ति अभ्यर्थियों को बोर्ड की परीक्षाओं में अनुचित एवं अवांछित साधनों के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित या गुमराह करता है तो ऎसे व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।
श्री शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी भ्रामक प्रचार के बहकावे में नहीं आये। नकल एवं प्रतिरूपण के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ अभ्यार्थी की परीक्षा निरस्त कर आगे आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने से रोक दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को ऎसे व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो अविलम्ब बोर्ड के दूरभाष नंबर 0141-2722520 पर सूचित करे ताकि उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।