विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को नागौर की धरती पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने इस सद्भावना दौड़ के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 2 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट नागौर से राजकीय स्टेडियम तक आयोजित की जाने वाली इस सद्भावना दौड़ आयोजन को लेकर मुख्य दायित्व खेल विभाग को दिया गया है। उनको लेकर पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित नगर परिषद उनसे संबंधित दायित्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।