विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आईटी यूनियन पाली द्वारा आज दिनाक 26.04.2023 को पाली जिले के समस्त सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर की सामूहिक अवकाश के दौरान जिला अध्यक्ष प्रशान्त शर्मा की सर्व सहमति से आज दिनांक 26.04.2023 को आईटी कार्मिकों की 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार की सद्बुद्धि हेतु सद्बुद्धि यज्ञ पूनागर माताजी भाकरी मंदिर पाली मे किया गया। जिसमें पाली जिले के 100 से अधिक सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर द्वारा यज्ञ में आहुति दी। जिला महासचिव चंद्र प्रकाश वैष्णव ने बताया की राज्य के समस्त सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर विगत 24 अप्रैल 2023 से आगामी 02 मई 2023 तक सामूहिक अवकाश पर है एवं राज्य सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर दिनांक 3 मई 2023 से जयपुर में महापड़ाव करेंगे सद्बुद्धि यज्ञ के दौरान वेतन विसंगति , प्रमोशन के पदों की कमी, पद नाम परिवर्तन आदि मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में गुड्डू जी, गरिमा जी, कुसुम जी, प्रवीण जी भाटी, राम कृष्ण जी, विक्रम सिंह जी, मनीष जी, नरेंद्र सिंह जी, प्रमोद जी, सवाई सिंह जी, मोहित जोशी, गोपाल जी, अनिल जी, पुष्कर राज, नरेंद्र चौधरी जी धर्मेंद्र जी, महावीर सिंह जी, भानु प्रताप सिंह जी , सुरेंद्र सिंहजी , दीपक जी, गोवर्धन जी, अविनाश जी, महेंद्र जी, ओम प्रकाश जी, महेश जी, तेज राज जी, मुकेश जी, ज्ञानचंद जी, सतीश जी, गोपाल जी, पुष्कर जी, किशोर जी, महावीर सिंह जी, आदित्य जी, राम कृष्ण जी, धर्मेंद्र जी, पंकज जी, कुशाल जी, गौरव जी, महेश जी, रविंद्र जी, राजेश जी आदि संख्या में उपस्थित हुए।