विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खरतरगच्छाधिपति मणि प्रभ सूरीश्वरजी म.सा.की आज्ञानुवर्ती गच्छ गणनी, साध्वीश्री सुलोचना श्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वी प्रियरंजन श्रीजी आदि ठाणा तीन का मंगलवार को सुबह नगर प्रवेश शोभायात्रा के साथ होगा।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि साध्वीवृंद के प्रवेश की शोभायात्रा सुबह पौने नौ बजे गोगागेट के गौड़ी पाश्र्वनाथ से रवाना होर भुजिया बाजार के चिंतामणि जन मंदिर, नाहटा मोहल्ले के भगवान आदि नाथ मंदिर होते हुए रांगड़ी चैक के सुगनजी महाराज के उपासरे पहंुचेगी। साध्वीवृृंद अक्षय तृृतीया पर होने वाले वर्षीतप के पारणे में शामिल होंगी।