विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भयंकर गर्मी के मद्देनजर पीबीएम हॉस्पिटल में मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा पक्षियों के लिए परिंडा लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। समिति अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि यह अभियान पिछले 7 दिन से लगातार चल रहा है।
इस अवसर पर पीबीएम हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर पी.के. सैनी द्वारा परिंडे लगाए और कार्य की सराहना की गई। इस अवसर पर रमेश व्यास, हरी किशन सिंह राजपुरोहित, चंद्र सिंह, महेंद्र चांगरा, लालचंद, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।