विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को कार्रवाई की गई। विभागीय टीम ने जिला मुख्यालय पर विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर मिठाई आदि के सैंपल लिए। विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि वे मिलावटी, अशुद्ध व अवधिपार खाद्य पदार्थों के बेचान के संबंध में विभागीय कंट्रोल रूम नंबर 0154-2445071 या टोल फ्री नंबर 181 पर शिकायत दर्ज करवाएं ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विभागीय टीम में शािमल फूड इंस्पेक्टर जीत ङ्क्षसह यादव व दिलीप कुमार ने जिला मुख्यालय पर कार्रवाई की। टीम ने गोल बाजार स्थित रेवाड़ी मिष्ठान भंडार से बर्फी का सैंपल, रेवाड़ी स्वीट्स से कलाकंद का सैंपल और रविंद्र पथ पर स्थित शर्मा स्वीट्स एण्ड नमकीन से मीठे मावे का सैंपल लिया। डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि आगामी दिनों में भी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने पुन अपील की है कि आमजन अशुद्ध व मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचान करने वालों की शिकायत दर्ज करवाएं। शुक्रवार को विभागीय टीम ने कई अन्य दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं लाइसेंस आदि की जांच की।