डूंगर कॉलेज को ऑडिटोरियम हेतु दस करोड़ की स्वीकृति जारी

Dungar College Bikaner

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुपालना में राज्य सरकार ने आदेश प्रसारित कर राजकीय डँूगर महाविद्यालय, बीकानेर में ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु दस करोड़ की प्रथम किस्त व्यय किए जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इससे छात्रों के उपयोग के लिए ऑडिटोरियम के निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। ऑडिटोरियम निर्माण हेतु यह राशि पीटीईटी 2019 की प्रोत्साहन राशि में से जारी की गई है। पीटीईटी समन्वयक एवं सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. जी.पी सिंह ने बताया की इस संबंध में विस्तृत प्रयोजन रिपोर्ट पहले से ही तैयार है एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर को भिजवा दी गई है। जिसके आधार पर कुल लागत पंद्रह करोड़ में से दस करोड़ जारी होने से सभी की और से माननीय मुख्यमंत्री श्री आशोक गहलोत, माननीय शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. राजेन्द्र यादव, माननीय ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी एवं आपदा एवं प्रबन्धन मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल का महाविद्यालय परिवार की और से विशेष आभार व्यक्त किया है। आशा है कि मुख्यमंत्री जी की 28 मार्च को महाविद्यालय में 30 कक्षा-कक्षों की घोषणा के संबंध में भी शीघ्र ही वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो जायेगी। इससे महाविद्यालय के लगभग 11000 नियमित छात्रों को सुविधा होगी। छात्रसंघ अध्यक्ष हरीराम गोदारा सहित समस्त पदाधिकारियों एवं छात्रों में हर्ष की लहर है।