विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।कोविड महामारी के बीच शिक्षा विभाग द्वारा एक अनुकरणीय पहल की गई है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. भंवर लाल ने आदेश जारी किए हैं की व्यवसायिक शिक्षा योजना के अन्तर्गत राज्य में हेल्थ केयर ट्रेड संचालित 332 विद्यालयों की प्रयोगशालाओं में उपलब्ध 393 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर संबंधित जिला प्रशासन को सुपूर्द किए जायेंगे।
अब ये सिलेंडर कोविड संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति करने में उपयोग लाए जा सकेंगे। उक्त आदेश के अन्तर्गत सभी जिलों के पदेन जिला परियोजना समन्वयक व मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी समन्वय करके ऑक्सीजन सिलेंडर ज़िला प्रशासन को सौंपेंगे।