विनय एक्सप्रेस समाचार जैसलमेर,कृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक का आयोजन किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दीपक चतुर्वेदी ने कृषि विज्ञान केंद्र का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रशिक्षणों, प्रदर्शनों, फॉर्म ट्रायल आदि की विस्तृत जानकारी दी।
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर रक्षपाल सिंह कुलपति स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर ने केंद्र के वैज्ञानिकों को क्षेत्र के किसानों की आवश्यकता अनुरूप वैज्ञानिक अनुशंसानुसार उन्नत तकनीकियो एवं फसलो की नवीनतम उन्नत किस्में प्रदर्शनों प्रशिक्षणों को प्रसारित करने का निर्देश दिया।
डॉ. पी एस शेखावत निदेशक अनुसंधान ने बताया की बारानी क्षेत्रो में फसल विविधीकरण एवं नमी संरक्षण संबंधित कार्य किए जाए। डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद निदेशक ने उन्नत प्रदर्शनों को ज्यादा से ज्यादा केंद्र द्वारा प्रसारित करने पर जोर दिया जाए। इस बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ चारू शर्मा राजवीर चौधरी एवं अतुल गालव जैसलमेर क्षेत्र के विभिन्न विभागों कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, वाटर शेड, काजरी एवं पशु अनुसंधान केंद्र आदि के अधिकारियों एनजीओ के प्रतिनिधियों प्रगतिशील किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।