स्काउट गाइड ने गांधी, शास्त्री जयन्ति मनाई महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा ले-कालावत

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी- पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयन्ति के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन स्काउट-गाइड कार्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर प्रातः स्मरामि, सरस्वती वन्दना, गुरुवन्दना, रामधुन, नामधुन, इस्लाम प्रार्थना, सिक्ख प्रार्थना, वैदिक प्रार्थना, मौन प्रार्थना, हम होगें, कामयाब हर देश में तू, वैष्णव जन तो तेने कहिये की प्रस्तुति बी.एस.टी.सी के प्रशिक्षु टीचर्स द्वारा दी गई।
इस दौरान सीओ स्काउट महेश कालावत ने उपस्थित रोवर-रेंजर्स एवं प्रशिक्षु अध्यापक अध्यापिकाओं को कहा कि हमें महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये एवं उनके सिद्धान्तों विचारों को अपने जीवन में उतारकर देश सेवा परोपकार करना चाहिये। सीओ स्काउट कालावत ने गाधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

इस मौके सीओ गाइड सुभिता महला, सहायक लीडर ट्रेनर यादराम आर्य वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल,HWB स्काउटर विजय गर्वा, रोवर लीडर विक्की कुमार एडवेंचर प्रभारी विक्रम सिंह, रोवर मेट दिनेश कुमार, अरुण, संगणक अमरचन्द बियाण गणेश कॉलेज ऑफ एज्युकेशन के कृष्ण कुमार सहित अम्बिका टी.टी. कॉलेज मलसीसर सेठ मोतीलाल टी.टी. कॉलेज, झुंझुनू, गणेश कॉलेज ऑफ एज्युकेशन चुडीना यदुवंशी टी.टी. कॉलेज सोहली गोविन्द टी.टी. कॉलेज बिसाऊ के 200 से अधिक रोवर रेंजर्स उपस्थित रहें।