विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। पाली जिले की रोहट तहसील मे 4 से 10 जनवरी तक आयोजित स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने वाले जिले के स्काउट गाइड दल का स्वागत व सम्मान समारोह मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुंशी खान की अध्यक्षता में सेठ किशन लाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित किया गया। सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी मे जिले से 38 स्काउट ट्रूप, 16 गाइड कम्पनी, 8 जिला दल, 20 सर्विस रोवर रेंजर सहित कुल 572 सदस्यों का दल सम्मिलित हुआ। उन्होंने बताया कि जंबूरी मे जिले को राष्ट्रीय स्तर पर 3 प्रतियोगिताओं मे ए ग्रेड मिला और प्रथम स्थान पर जिला रहा। जिसमें प्राथमिक चिकित्सा में स्काउट व गाइड दोनों विंग व पायनियरिंग प्रोजेक्ट में 71 फिट का वाचिंग टावर ए ग्रेड पर रहा।
इसके अलावा फूड प्लाजा, केम्प फायर, केम्प क्राफ्ट, ले आउटिंग, स्काउट स्किल्स, मार्चपास्ट, ऐथनिक फैशन शो जैसी प्रतियोगिताओं मे जिले के स्काउट गाइड ने अपना परचम लहराया। उन्होंने बताया कि जंबूरी मे आयोजित फूड प्लाजा प्रतियोगिता में जिले का बाजरी का सोगरा व पंच कुट्टा की सब्जी, खिचड़ा व राबड़ी मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी कृपाराम देवड़ा व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुंशी खान व समाज सेवी भींवराज ने जंबूरी का प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व बैग प्रदान किया तथा जंबूरी मे जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी स्काउट्स गाइडस व दल को कृपाराम देवड़ा व आइदानराम भाटी द्वारा लेपटॉप बैग दिया गया। इस अवसर पर कृपाराम देवड़ा ने जंबूरी मे प्राप्त उपलब्धि की सभी को बधाई देते हुए आगे भी सभी गतिविधियों में इसी प्रकार सक्रियता पूर्वक भाग लेकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुंशी खान ने जिले की स्काउट गाइड गतिविधियों क़ी सराहना करते हुए सभी स्कूलों में बच्चो को इससे जुड़ने एव निष्ठांपूर्वक सेवा के कार्यों मे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे समाजसेवी भींवराज, कांकरिया स्कूल के प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा, दुकोसी प्रधानाचार्य मनीष पारीक, मिर्धा कॉलेज के रोवर व रेंजर लीडर भेरू प्रकाश नवल, डॉ सरोज फगोड़िया, स्काउट के ब्लॉक स्तरीय सचिव राजेश देवड़ा, श्रीकिशन जादम, गजेंद्र गेपाला, बलदेवराम जयपाल, सत्यनारायण कच्छावा, कानाराम पलिया, सयुंक्त सचिव इंद्रा बिश्नोई व जिले से स्काउट गाइड यूनिट लीडर ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश लाल गुर्जर ने किया।