विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान के पाली में चल रही 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जंबूरी में विदेशों से आए मेहमानों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि चार जनवरी को प्रारंभ हुए जंबूरी का शुभारंभ समारोह अद्भुत रहा और जंबूरी की व्यवस्थाएं शानदार बनाई गई है। विदेशी स्काउट गाइड्स ने बताया कि स्काउट स्टाफ और स्थानीय प्रशासन का उन्हें हर संभव सहयोग दे रहा हैं।
मालदीव से जंबूरी में आए स्काउट फतीह जलील बताते है कि हम 106 लोग मालदीव से यहां आए है और यह जंबूरी हमारी अपेक्षाओं से भी अधिक बेहतर हो रही है। यहां के मौसम का भी हम आनंद ले रहे हैं। स्काउट फतीह ने अपना एयर शो का अनुभव भी बताते हुए कहा कि हमने ऐसा एयर शो पहले कभी नहीं देखा। सूर्य किरण एयर शो ने मालदीव से आए सभी गाइड्स और स्काउट्स को रोमांच से भर दिया। कई एयरक्राफ्ट्स ने गगन में अपनी कलाबाजियों के प्रदर्शन से मन मोह लिया।
मालदीव के स्काउट फतीह और उनके साथियों को एडवेंचर एक्टिविटी भी अच्छी लगी। वाटर एक्टिविटी उनकी पसंदीदा एडवेंचर एक्टिविटी रहीं। स्काउट फतीह ने राष्ट्रीय जंबूरी में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रशंशा की ओर बताया कि हमे प्रत्येक कार्यक्रम की सूचना समय पर मिल जाती है जिससे हम किसी कार्यक्रम में शामिल होने से चूकते नही हैं। अंत में स्काउट फतीह ने ऐसी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का भी धन्यवाद किया।
नेपाल से आए स्काउट नरेंद्र थापा ने राजस्थान की संस्कृति की तारीफ करते हुए बताया कि इतनी रंगो से भरी हुई यह संस्कृति बहुत कम देखने को मिलती हैं। राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर मन उल्लास से भर जाता है। वे स्वयं उन कार्यक्रमों में जाकर साथ में नृत्य करते है। स्काउट गाइड ने बताया कि वह नेपाल में मानवता और सेवा का संदेश लेके जायेंगे।