मतदाता सूचियों का द्वितीय पुनरीक्षण अभियान : जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार ,बीकानेर। मतदाता सूचियों के द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के 1627 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित हुए। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करवाने और संशोधन से जुड़े आवेदन प्राप्त किए। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इन शिविरों के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किया गया। इन अधिकारियों द्वारा शिविरों का औचक निरीक्षण किया गया। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव यशपाल आहूजा ने खाजूवाला, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारठ ने बीकानेर पश्चिम, नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा ने बीकानेर पूर्व, माध्यमिक शिक्षा की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया ने कोलायत, प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक अशोक कुमार मीणा ने लूणकरणसर, पंजीयन एवं मुद्रांक के उप महानिरीक्षक रामरतन सौंकरिया ने श्रीडूंगरगढ़ तथा उपनिवेशन उपायुक्त कन्हैया लाल सोनगरा ने नोखा विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 10 सितंबर को भी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर होंगे। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के साथ 1 अक्तूबर 2023 के क्रम में द्वितीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। विधानसभा क्षेत्र के पंजीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।