विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में सिक्यूरिटी प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए बेरोजगार युवाओं के चयन के लिए एक दिवसीय शिविर पंचायत समिति स्तर पर अलग अलग दिनांक पर आयोजित किया जाएगा।
अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि भर्ती अधिकारी कमांडेंट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी(ssci,sis) उदयपुर द्वारा भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद,नई दिल्ली एवं ग्लोबल इंडिया स्किल डेवलपमेंट के तहत व भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नव युवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद के लिए आयोजित चयन शिविर के लिए पंचायत समिति में एक-एक कमरा उपलब्ध करवाने के लिए सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर 18 नवंबर को जायल,19 को लाडनूं,21 को मेड़ता,22 को मूंडवा,23 को डीडवाना,24 को डेगाना,26 को कुचामन,27 को मकराना,28 को परबतसर,29 को नागौर पंचायत समिति में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
भर्ती अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया में सुरक्षा जवान 425 पदों सुरक्षा सुपरवाइजर के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस का भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ।जो अभ्यर्थी 10 वी पास है व लंबाई 168 सेमी सुपरवाइजर के लिए 12 वी पास 170 सेमी लंबाई वजन 56 से 90 किलो आयु 21 वर्ष से 36 वर्ष होनी आवश्यक है वैक्सीनेशन लगवाना अनिवार्य है।जिसके साथ शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए।चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।सुरक्षा जवान को 12000 प्रतिमाह से 18000 तक वेतन व सुपरवाइजर को 14000 से 20000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। व प्रतिवर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि, प्रमोशन, पीएफ, ईएसआईसी मेडिकल सुविधा,बोनस,इंश्योरेंस ,दुर्घटना बीमा,आवास व मेस आदि की सुविधा भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों व मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज सभी मार्कशीट की फोटो कॉपी,आधार कार्ड दो फोटो के साथ उपस्थित होवे।