जिले में 76 नए बाल आधार केन्द्रों का चयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय आधार समिति द्वारा जिला कलक्टर पीयुष समारिया के निर्देशानुसार जिले में 124 अनकवर्ड लोकेशन के लिए नए बाल आधार केन्द्रो की स्थापना के लिए राज आधार पोर्टल के माध्यम से आवेदन लिए गए। जिसमें कुल 143 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों से योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए जिला स्तरीय आधार समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जिसमें कुल 76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

जिला स्तरीय आधार समिति के सदस्य सचिव व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि बाल आधार पंजीयन केन्द्र स्थापना एवं ऑपरेटर चिन्हिकरण के लिए गठित समिति द्वारा जिले में 76 परिसरों पर आधार पंजीयन केन्द्र स्थापना की जाएगी। जिसमें नागौर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों, भैरुंदा में 7, बोरावड़ में 1, डेगाना में 6, डीडवाना में 8, जायल में 5, खींवसर में 10, कुचामन सिटी में 5, कुचेरा में 1, लाडनूं में 3, मकराना में 7, मौलासर में 2, मूण्डवा में 4, नावां में 2, परबतसर में 5 तथा रियां बड़ी क्षेत्र में 3 नामांकन ऑपरेटरों को सक्रिय कराने के प्रस्ताव यूआईडीएआई कार्यालय को भेजने की अनुशंषा की गई।