अल्पसंख्यक समुदाय के लिए स्वरोजगार एवं शिक्षा ऋण के अवसर

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए स्वरोजगार व शिक्षा ऋण हेतू आवेदन आंमत्रित किये है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के माध्यम से राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग को आसान दर पर उपलब्ध कराये जाने वाले स्वरोजगार व शिक्षा ऋण हेतु वर्ष 2022-23 हेतु ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। स्वरोजगार ऋण हेतु 18 से 54 वर्ष तथा शिक्षा ऋण हेतु 16 से 32 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोग ऋण हेतु आवेदन कर सकते है। शिक्षा ऋण अन्तर्गत तकनिकी एवं मेडिकल कोर्स करने वाले छात्रा-छात्रा इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालय समय में आवेदन प्राप्त ककते है। ऋण हेतु अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01592-232032 पर सम्पर्क करें।