पीबीएम के मेडिसिन विभाग में बोनमेरो प्रोसिजर विषय पर सेमिनार हुआ आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में शुक्रवार दोपहर बोनमेरो प्रोसिजर जो रक्त रोग से ग्रसित मरीज के लिए करना आवश्यक होता है इस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता जयपुर के डॉक्टर पंकज मालूकानी थे। डॉ. मालूकानी ने मेडिसिन विभाग के रेजिडेण्ट्स को अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि किस प्रकार वो बोनमेरो जांच का सैंपल बिना मरीज के दर्द पहूंचाये आसानी से ले सकते है। सेमिनार के दौरान प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ. संजय कोचर, वरिष्ठ आचार्य डॉ. परमेन्द्र सिरोही तथा कैंसर विभाग के सहायक आचार्य डॉ. पंकज टांटिया उपस्थित रहे। डॉ. पंकज टांटिया ने बताया कि रेजिडेण्ट्स डॉक्टर्स के लिए बोनमेरो का सैंपल लेना इतनी जटील प्रक्रिया नहीं है, इस सैंपल को मेडिसिन वार्ड में भी लिया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय कोचर ने मुख्य वक्ता डॉ. मालूकानी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । कार्यक्रम के अंत में डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने सभी वक्ताओं एवं श्रोताओं का आभार जताया। प्राचार्य डॉ. सोनी ने बताया कि डॉ. परमेन्द्र सिरोही एवं डॉ. पंकज टांटिया द्वारा समय समय पर इस प्रकार के सेमिनार आयोजित किये जाएगें जिससे रेजिडेण्ट डॉक्टर्स नवीन जानकारीयों से अपडेट होते रहेगें। उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में डॉ. सिरोही एवं डॉ. टांटीया की अगुवाई में हिमेटोलॉजी विषय पर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित करवाया जा चुका है।