विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री करणी सिंह नाथावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन -2030 के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा छात्रावास, पालनहार, छात्रवृति, अनुप्रति कोचिंग, (सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जैसे- मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन एवं मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, गाडिया लोहार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति से सम्बन्धित योजनाएं विशेष योग्यजनों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी देने तथा हितधारकों (आमजन, संबंधित वर्ग के प्रबुद्धजन युवा ,स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि ,लाभार्थी इत्यादि) के सुझाव आमंत्रण के लिए 11 सितम्बर, सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, अम्बेडकर छात्रावास परिसर में संगोष्ठी का आयोजन होगा।