विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। नेहरू युवा केंद्र द्वारा हिन्दी पखवाडा के तहत आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय में किया गया। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक सुनील राणा ने बताया कि हिंदी दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय भाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु हिन्दी दिवस पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में युवा मण्डलों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ राष्ट्र भाषा का उपयोग किये जाने के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को शपथ दिलाई जायेगी। इस संबंध में शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द पर हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा एनवाईवी को हिन्दी भाषा के उपयोग की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में उपनिदेशक राणा ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है जिसका हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण योगदान है हिंदी के कारण ही आज भारत की और भारत के वासियों की राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान बनी हुई है अंत में कार्यक्रम पर्यवेक्षक जगदीश डागुर ने सभी को हिंदी दिवस की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एनवाईवी थान सिंह, झलक मदेरणा, हीरा सिंह, दौलत शर्मा, योगेंदर, सत्यवान सिंह, उत्तम सिंह, मोहनलाल, ललित कुमार, हरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।