आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर टोंक इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये लक्ष्मीनारायण वरिष्ठ सहायक (रीडर) न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी, जिला टोंक को परिवादी से 12 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि
ए.सी.बी. की टोंक इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि पैतृक संपति के संबंध में चल रहे वाद में मदद करने की एवज में लक्ष्मीनारायण वरिष्ठ सहायक (रीडर) न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी, जिला टोंक द्वारा 15 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक श्री सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश आर्य के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये लक्ष्मीनारायण पुत्र श्री लालचंद रैगर निवासी मकान नं0 15, चन्द्रलोक होटल के पास, टोंक हाल वरिष्ठ सहायक (रीडर) न्यायालय राजस्व अपील अधिकारी, जिला टोंक को परिवादी से 12 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।