विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष राज्य मंत्री श्री गोपाल सिंह शेखावत 14 से 16 नवंबर तक नागौर दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री शेखावत 14 नवंबर सोमवार को शाम 4:00 बजे ईड़वा गांव से रवाना होकर शाम 4:35 पर मेड़ता सिटी पहुंचेंगे जहां वे जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे शाम 6:00 बजे मेड़ता सिटी से रवाना होकर शाम 06:35 पर ईडवा गांव पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। राज्य मंत्री श्री शेखावत 15 नवंबर को सवेरे 8:00 बजे प्रस्थान कर डेगाना तहसील के विभिन्न गांव में जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगे ।श्री शेखावत 16 नवंबर को सुबह 8 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे