मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय अनुकम्पात्मक आधार पर उचित मूल्य दुकान आवंटन के 61 प्रकरणों में शिथिलता

File Photo
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील निर्णय करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्राप्त अनुकम्पात्मक आधार पर उचित मूल्य दुकान आवंटन के कुल 61 प्रकरणों में आश्रितों को राहत दी है। इन प्रकरणों में शिथिलन से आश्रित अब उचित मूल्य दुकानों का संचालन कर सकेंगे। श्री गहलोत द्वारा लिए गए इस निर्णय से मृतक राशन डीलरों के आश्रित परिवारों को संबल मिलेगा।
प्रस्ताव के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मृतक राशन डीलरों के आश्रितों हेतु वांछित न्यूनतम व अधिकतम आयु, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की अवधि में देरी व अन्य योग्यताओं संबंधी कुल 61 प्रकरणों में शिथिलता प्रदान की है। इससे आश्रित परिवारों को उचित मूल्य दुकान का अनुकम्पात्मक आधार पर आवंटन संभव हो सकेगा और आजीविका अर्जन में आसानी होगी।