राजस्थान मिशन 2030 : दूसरे दिन विभिन्न विभागों के कार्मिकों और हितधारकों का सेंसटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा कार्मिकों और हितधारकों के सेंसेटाइजेशन के क्रम में शुक्रवार को दूसरे दिन विभिन्न विभागों के कार्यक्रम हुए। इसके तहत जिला, ब्लॉक ग्राम पंचायत स्तर के अलावा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से विभागों के प्रत्येक विभाग के कार्मिक और हितधारक जुड़े।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के ‘राजस्थान मिशन 2030’ के तहत सेंसेटाइजेशन का तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत शुक्रवार को दूसरे दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह और स्वायत्त शासन विभाग के हितधारकों कार्यक्रम हुए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, सीएमएचओ हनुमानगढ़ डॉ.ओम प्रकाश चाहर, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, समस्त ब्लॉक सीएमओ, शहरी अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी, बीपीओ, जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी, आशा सहयोगिनी व स्वास्थ्य मित्र कार्यक्रम से जुड़े।
इसी श्रंखला में 2 सितंबर को अंतिम दिन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, कृषि तथा पशुपालन विभाग के कार्मिकों और हितधारकों का सेंसेटाइजेशन किया जाएगा।