विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मंगलवार सांय बीकानेर के रँगा बगेची में स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर में गुरुकृपा सेवा समिति द्वारा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए हर साल की भाँति इस बार भी सेवा का आयोजन किया जायेगा । पं. आशीष कल्ला के आचार्यत्व मैं वेदोक्त मंत्रोंचार कर सेवा का आगाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा व राजकुमार किराडु व संस्था के अध्यक्ष शुभम रंगा द्वारा रुद्राभिषेक किया गया । विधिविधान से अभिषेक कर अशोक पुरोहित द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजकुमार किराडु , लोकेश शर्मा व ऋषि कुमार व्यास ने सेवा के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए ।अपने द्वारा तन मन व धन के साथ सहयोग करने का ऐलान कर समिति सदस्यों हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम में शिवराज व्यास ,भँवर लाल हर्ष ,राहुल व्यास, विनायक रँगा ,विक्रम हर्ष ,सौरभ व्यास शिवम पुरोहित ,,शुभम ,रविशंकर, योगेश पुरोहित ,राहुलदेव पुरोहित सहित कई समिति के सदस्य मौजूद रहें ।