विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेठ लक्ष्मीनाथ कृपा सेवा समिति की ओर से रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा की जाएगी। समिति के अध्यक्ष देवकिशन श्रीमाली ने बताया कि इस संबंध में बीकानेर से 55 किलोमीटर दूर एक कैम्प हर साल की तरह इस बार भी लगाया जाएगा। उन्होनें बताया कि यह सेवा 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक तीन दिनों के लिए निःशुल्क चाय, कॉफी, बिस्किट भोजन, मेडिकल सेवा दी जाएगी। इस संबंध में समिति की ओर से समिति के सचिव रमेश प्रजापत की अध्यक्षता में मीटिंग रखी गयी जिसमें समिति के कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेवारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विष्णु दत ठाकुर, देवकिशन पुरी, नंदलाल प्रजापत, जितेन्द्र प्रजापत, मनीष घेरानी, नवरतन प्रजापत, चन्द्रशेखर व्यास, शिवकुमार ओझा, लालू सोनी, लीलाधर, प्रिंस सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।