विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें और समापन दिवस की शुरूआत में आज स्वयंसेवकों के द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर आज योग सत्र के समापन पर योग गुरू श्री दीपक चांवरिया का शाॅल, साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
योग सत्र के उपरान्त स्वयंसेवकों के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अपनेे अनुभवों को साझा किया और स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य करने, आमजन को अपने अधिकारों तथा स्वास्थ्य, सुरक्षा और राष्ट्र के प्रति निष्ठा रखने हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इसके पश्चात समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जी.पी. सिंह तथा डाॅ. राकेश हर्ष, सहायक निदेशक, काॅलेज शिक्षा, बीकानेर संभाग थे। समापन समारोह में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागतीय उद्बोधन में प्राचार्य डाॅ. जोशी ने अतिथियों को बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण चेतना के लिए विभिन्न प्रकार के समाजोपयोगी कार्यो को करते हुए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। डाॅ. जोशी ने बताया कि स्वयंसेवकों ने अपने गोद लिए गांव घडसीसर में स्वास्थ्य चेतना रैली के माध्यम से तथा विभिन्न स्थानों पर सफाई कार्य कर लोगों में चेतना जागृत करने का प्रयास किया। शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की तथा जयनारायण व्यास काॅलोनी तथा आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता हेतु एक रैली निकालकर संदेश देने का प्रयास किया। शिविर के दूसरे दिवस में स्वयंसेवकों ने जयनारायण व्यास काॅलोनी स्थित साइंस पार्क में सफाई कार्य किया जिसमें वहां पडे कचरे को उठाकर उसका उचित निस्तारण किया तथा पौधों में पानी देकर वहां स्थित खरपतवार को हटाया जिसमें पार्क के पास रहने वाले लोागों ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनका कार्य में सहयोग भी किया। शिविर के तीसरे दिवस में स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव घडसीसर में केन्द्र सरकार द्वारा निर्देशित सर्वे कार्य में हिस्सा लिया जिसमें स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर 15 से 29 वर्ष तक के महिला पुरूषों के शिक्षा तथा रोजगार के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित कर उस डाटा को निर्धारित प्रफाॅर्मा में भरकर लिया। चतुर्थ दिवस में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की जिसमें स्वयंसेवको ंने सभी कक्षाओं, लाइब्रेरी, आॅफिस की सफाई की तथा स्वस्थ परिसर बनाए रखने हेतु संकल्प लिया। शिविर के पांचवे दिवस में स्वयंसेवकों ने राजस्थान राज्य अभिलेखागार का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने वहां स्थित रिकाॅर्ड तथा अन्य गैलेरी का अवलोकन किया। शिविर के छठे दिवस में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के बाहरी परिसर, पार्क तथा बाहरी क्षेत्र की सफाई कार्य किया।
इस दौरान विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने उद्बोधन से स्वयंसेवकों को लाभान्वित किया। मोटिवेशलन स्पीकर डाॅ. गौरव बिस्सा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव डाॅ. बिठ्ठल बिस्सा, पीसीएमओ डाॅ. अनिल वर्मा, रासेयो के बीकानेर संभाग के प्रभारी डाॅ. एस. एन. जाटोलिया, डाॅ. मनीष मोदी इत्यादि ने अपने उद्बोधन से स्वयंसेवकों को प्रेरित किया तथा स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वे रासेयो के माध्यम से तथा बाहरी स्तर पर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जी. पी. सिंह ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रासेयो के स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण की धुरी है तथा युवा होने के नाते उनका दायित्व है कि आम जन में वे शिक्षा तथा स्वास्थ्य के साथ विधिक अधिकारोें के प्रति जागृत करे तथा विधि विद्यार्थी होने के नाते उनका यह दायित्व और अधिक हो जाता है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष ने भी स्वयंसेवकों को उनके सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन की बधाई दी तथा साथ ही उनको प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य का जीवन तीन चरणों में है जिसमें बचपन में मासूमियत, जवानी में उर्जा और बुढापे में अनुभव। अतः प्रत्येक स्वयंसेवक को युवा होने के नाते अपनी उर्जा को सकारात्मक कार्यो में लगानी चाहिए तथा इस हेतु अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। इस हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना एक सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों के द्वारा स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. रीतेश व्यास ने किया।
रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रीति कोचर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रासेयो केे सात दिवसीय शिविर का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।