विधायक श्री गौड़ के नेतृत्व में किया मंत्री का स्वागत

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जल संसाधन विभाग एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग के मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया का बुधवार शाम को सर्किट हाउस श्रीगंगानगर पहुंचने पर विधायक श्री राजकुमार गौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।


इस अवसर पर विधायक श्री गौड़, पूर्व विधायक दौलत नायक, जेपी श्रीवास्तव, प्रेम नायक, पार्षद दलीप लावा, गुरमीत गिल, सचिन सारद, पाल गिल, राजकुमार अरोड़ा, जितेंद्र जसूजा, संदीप बंसल, हरीश लावा, जसवंत छाबड़ा, विशाल गौड़, मोनू भाटी, अक्षय गौतम, शुभम शर्मा, नदीश श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

mayank