सांसद सुनीता दुग्गल का प्रयास सफल, आज से डबवाली में ठहराव करेगी ट्रैन

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। सिरसा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल के अथक प्रयासों से मंडी डबवाली के निवासियों की भारी मांग पर रविवार से ट्रेन की सौग़ात मिल रही हैं। जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा के अनुसार मंडी डबवाली क्षेत्र की जनता की मांग पर रेल प्रशासन द्वारा जम्मूतवी-जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा का मंडी डबवाली स्टेशन पर रविवार से 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन के ठहराव को लेकर श्रीमती सुनीता दुग्गल पिछले लंबे समय से प्रयासरत थी। वे कुछ दिनों पूर्व रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से इस ठहराव को लेकर खुद मिली थी। सांसद श्रीमती दुग्गल के रेल सलाहकार श्री आकाश के अनुसार सांसद रविवार को जम्मूतवी-जोधपुर ट्रैन को झंडी दिखाकर इस ठहराव की शुरुआत करेंगी।

speedo
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19226 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21 मई 2022 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह मंडी डबवाली स्टेशन पर 10.16/10.18 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19225 जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22 मई 2022 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह मंडी डबवाली स्टेशन पर 17.07/17.09 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए दिया जा रहा है जिसे समीक्षा के पश्चात बढ़ाया जा सकता है।