विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। रेलवे के प्रधान कार्यालय पर वरि. उप महाप्रबंधक स्तर के वर्ष 2021-22 पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सामान्य विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को उत्तर पश्चिम रेलवे के वरि. उप महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के वरि. उप महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार द्वारा सामान्य विभाग के 25 कर्मचारियों को उनके द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 67 वें रेल सप्ताह में महाप्रबंधक स्तर पुरस्कार प्राप्त करने वाले रेलकर्मियों का अभिनन्दन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरि. उप महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगन और कड़ी मेहनत से उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2021-22 में कार्य निष्पादन में नए आयाम पर पहुंचाने में योगदान दिया है। सामान्य विभाग में अलग तरह की कार्यप्रणाली है तथा हमेशा सर्तक रह कर कार्य करना होता है। उन्होनंे कहा कि हम सभी रेलकर्मियों को सदैव ही अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ निष्पादित करने कर अपने संगठन को नई ऊंचाई की ओर ले जाने में योगदान प्रदान करना चाहिये।
समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण, उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री अनुज कुमार तायल, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री आर.के. सोनी, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री विष्णु बजाज, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री विशाल गुप्ता, सहित सतर्कता विभाग एवं सामान्य विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
समारोह में उप सचिव (सामान्य) श्री प्रदीप मलिक ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वरि. जनसम्पर्क अधिकारी श्री कमल जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।