विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को भुवनेश्वर में आयोजित 67वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे को सिगनल व दूरसंचार इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग-निर्माण और सर्वश्रेष्ठ वर्कशॉप (रोलिंग स्टॉक) शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के 4 रेर्लिकमयों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विजय शर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में वित्तीय वर्ष 2021-22 में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। वर्ष 2021-22 में उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्य निष्पादन की विभिन्न स्तरों पर सराहना की गई है।
भुवनेश्वर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 67 वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह 2022 में उत्तर पश्चिम रेलवे को संरक्षा को सुदृढ करने में अहम कार्य करने हेतु सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग शील्ड, आधारभूत संरचना की वृद्धि के तहत महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लक्ष्यानुसार पूर्ण करने के लिये सिविल इंजीनियरिंग-निर्माण शील्ड दक्षिण मध्य रेलवे के साथ संयुक्त रूप से प्रदान की गई। सिविल इंजीनियरिंग-निर्माण शील्ड उत्तर पश्चिम रेलवे को विगत 3 वर्षों से लगातार प्राप्त हो रही है। इसके अतिरिक्त रोलिंग स्टॉक के बेहतरीन अनुरक्षण के लिये कैरिज वर्कशॉप, अजमेर को सर्वश्रेष्ठ वर्कशॉप (रोलिंग स्टॉक) शील्ड से सम्मानित किया गया।
रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा व प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर को सिगनल एवं दूरसंचार श्री मोहन डूढेजा को शील्ड, उत्तर पश्चित रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विजय शर्मा व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी-निर्माण को सिविल इंजीनियरिंग एवं श्री बृजेश कुमार गुप्ता, उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक श्री विजय शर्मा व प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री वी. के. सक्सैना, तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक-अजमेर श्री अशोक कुमार अबरोल को सर्वश्रेष्ठ वर्कशॉप (रोलिंग स्टॉक) शील्ड से सम्मानित किया। श्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों सीनियर सैक्शन इंजी.इलेक्ट्रीकल श्री राजपाल, वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री मुकेश सैनी, श्री अमित जैनए उप मुख्य इंजीनियर-निर्माण वरि. मण्डल सिगनल एंव दूरसंचार इंजीनियर श्री किशन स्वरूप को उत्कृष्ट कार्य के लिये व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया।
महाप्रबन्धक श्री विजय शर्मा के दिशा-निर्देशों से उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा वर्ष 2021-22 में 265 किलोमीटर नई लाइन आमान परिवर्तन व दोहरीकरण का कार्य पूर्ण किया जो इस वर्ष में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर सर्वाधिक है। फुलेरा-राई का बाग रेलमार्ग के 128 किलोमीटर लम्बाई के डेगाना-मेड़ता रोड़, मेडता रोड़-खारिया खंगार, डेगाना-बोरावड़ व बोरावड़-कुचामन सिटी रेलखण्ड़ का दोहरीकरण मात्र 5 माह में पूरा किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी वर्ष में भी आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिय निर्माण परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने पर बल दिया जा रहा है।
संरक्षित और सुरक्षित रेल संचालन के लिये सिगनल प्रणाली का अहम स्थान रहता है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2021-22 में 30 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग स्थापित की गई, जो कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर सर्वश्रेष्ठ रहा है। इसके अतिरिक्त 4 रेलखण्डों साखुन-गहलोता, साखुन-नरेना, कनकपुरा-धानक्या और धानक्या-बोबास के मध्य इंटरमीडियट ब्लॉक सिस्टम स्थापित किया गया है। यात्रियों को स्टेशन पर उत्कृष्ट सुविधाये उपलब्ध करवाने के क्रम में 419 स्टेशनों पर हाॉस्पीड वाइ-फाइ, 52 स्टेशनों पर ट्रेन इंर्फोमेशन डिस्पले बोर्ड, 47 स्टेशनो पर कोच गाइडेंस बोर्ड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।