जून में 90 शिविरों के जरिए होगा ‘परिवार कल्याण’
विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर जून माह में परिवार कल्याण शिविरों के जरिए पुरुष व महिला नसबंदी की जाएगी। इस माह 90 शिविरों के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। शिविरों के सफल व गुणवत्तापूर्ण आयोजन के लिए विभाग ने अधिकारियों-कर्मचारियों पाबंद किया है। वहीं भीषण गर्मी के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने, ठंठे पेयजल व कूलर आदि की व्यवस्था सुनिश्रित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी पुरुष या महिला को परेशानी न हो। शिविरों की गुणवता जांचने के लिए जिलास्तरीय टीमें शिविरों का निरीक्षण करेंगी।
एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता ने बताया कि एक जून को पीएचसी ख्यालीवाला, दो को सीएचसी शिवपुर व पीएचसी डूंगरसिंहपुरा, तीन को सीएचसी समेजा कोठी, चार को राजकीय जिला अस्पताल, पांच को सीएचसी श्रीविजयनगर व सादुलशहर, छह को बीरमाना, लाधुवाला, घमूड़वाली व रायसिंहनरग, सात को सीएचसी घड़साना, निरवाणा व पीएचसी जोगीवाला, आठ को पीएचसी हिंदुमलकोट, सीएचसी श्रीकरणपुर व सूरतगढ़, दस को जिला अस्पताल, पदमपुर, सरदारगढ़ व पन्नीवाली, 11 को केसरीसिंहपुर, मम्मड़, सोमासर व महियांवाली, 12 को सीएचसी सादुलशहर, पीएचसी ख्यालीवाला, बख्तावरपुरा व अनूपगढ़, 13 को सीएचसी घड़साना, ठुकराना व पीएचसी मांझुवास और 14 को पीएचसी मिर्जेवाला, राजपुरा व जैतसर में शिविर लगेंगे। वहीं 15 जून को सीएचसी रायसिंहनगर, सूरतगढ़, अनूपगढ़ व जिला अस्पताल में विशेष पुुरुष नसबंदी शिविर लगेगा।
इसके बाद महिला-पुरुष नबसंदी शिविर पूर्व की भांति जारी रहेंगे। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि 15 जून को सीएचसी रावला व पीएचसी रतेवाला, 16 को पीएचसी लालगढ़, बीरमाना, 18जीजी व 61 एफ, 17 को सीएचसी राजियासर, डाबला, गुलाबेवाला व पीएचसी 17 जेड, 18 को जिला अस्पताल, सीएचसी श्रीकरणपुर व बींझबायला, 19 को पीएचसी कमरानिया, मोरजण्डा व अरायण, 20 को श्रीविजयनगर, गंगूवाला, ढाबा व घड़साना, 21 को नाहरांवाली, चूनावढ़, दईदासपुरा व हाकमाबाद, 22 को सीएचसी सादुलशहर, गोमावाली, धनूर व फकीरवाली, 23 को पतरोड़ा, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ व पांच एलएल, 24 को चकमहाराजका, केसरीसिंहपुर, रोजड़ी, रामसिंहपुर व समेजा कोठी, 25 को सीएचसी पदमपुर व खरला, 26 को जिला अस्पताल, रिड़मलसर व पीएचसी डूंगरसिंहपुरा, 27 को गजसिंहपुर, सूरतगढ़ व कोनी, 28 को सीएचसी घड़साना, श्रीकरणपुर व सादुलशहर, 29 को रावला, 30 जून को पीएचसी 365 आरडी व सीएचसी रायसिंहनगर में परिवार कल्याण शिविर लगाए जाएंगे।