रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीनियर पीआरओ राणा को किया सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगरए। बेहद मिलनसार प्रवृत्ति के धनी उत्तर रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री आर.के. राणा को रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव के हाथों सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर रेल प्रशासन गर्व महसूस कर रहा हैं। श्री राणा को इस सम्मान के लिये बधाईयों का सिलसिला जारी हैं।

speedo
जेडआरयूसीसी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार श्री भीम शर्मा ने बताया कि शनिवार 28 मई को भुवनेश्वर में आयोजित 67 वे राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने श्री राणा को प्रशस्ति पत्र व शील्ड भेंटकर सम्मानित किया।

श्री राणा को यह सम्मान कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों को समय पर भेजने व उनकी निगरानी करने में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा मीडिया के साथ बेहतर समन्वय बैठाकर विभिन्न आयोजनों के दौरान अपना कौशल सिद्ध करने पर दिया गया हैं। कोविड के दौरान समय पर सूचना पहुंचाने में इनकी शानदार भूमिका रही हैं।


गौरतलब हैं कि श्री राणा वर्ष 1994 में श्रीगंगानगर-चंडीगढ़ इण्टरसिटी (वर्तमान हरिद्वार इण्टरसिटी) के शुभारंभ के समय तत्कालीन रेलवे बोर्ड अध्यक्ष श्री अशोक भटनागर के श्रीगंगानगर आगमन के दौरान तत्कालीन उतर रेलवे सीपीआरओ श्री अरुण अरोड़ा के नेतृत्व में श्रीगंगानगर आये थे। उस समय श्रीगंगानगर सहित बीकानेर रेल मंडल उत्तर रेलवे का हिस्सा थे।