श्रीगंगानगर, 31मई। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों की पालना में गंगानगर जिले में तम्बाकू निषेध दिवस पर जैतसर में राज्य अवार्डी अध्यापक तरसेम सिंह संधू व नासिर अंसारी के नेतृत्व में मंगलवार को नागरिकों को तम्बाकू उत्पादों का सेवन नही करने की शपथ दिलवाई गई। गौरतलब है कि ये दोनों अध्यापक फरवरी माह से लगातार प्रशासन की नशाविरोधी मुहिम (मंशा) के द्वितीय चरण घर-घर अभियान का ग्रामीण क्षेत्रों में सचांलन कर रहे हैं।