जिले में जारी है हर घर दस्तक अभियान, कोविड से रहें सतर्क, लगवाएं टीका
विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। हर घर दस्तक अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन दिनों घर-घर दस्तक दे रही है। इस दौरान टीकाकरण से वंचित नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें नजदीकी कोविड टीकारकण केंद्र पर जाकर वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं अनेक स्वास्थ्य केंद्रों की टीमें घर-घर जाकर टीकाकरण भी कर रही हैं। विभाग ने आमजन से अपील की है कि कोविड अभी गया नहीं है, इसलिए अपनी वंचित डोज अवश्य लगवाएं ताकि आप सुरक्षित रह सकें।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर रूकमणि रियार सिहाग एवं राज्यस्तरीय निर्देशों पर जिले में हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कोविड टीका न लगवाने वालों और किसी भी डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर कोविड टीका लगाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जा रही हैं। अभियान आगामी 31 जुलाई तक निरतंर चलेगा, इस दौरान हर घर तक दस्तक देने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कोविड टीकाकरण की पहली, दूसरी व प्रिकॉशन डोज सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों के लगाने एवं वंचित लोगों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए अभियान की शुुरुआत की गई है।
इसके तहत प्रत्येक गांव में आशा सहयोगिनी, एएनएम व अन्य स्टाफ की ओर से टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची तैयार की गई है। वहीं सूची अनुसार उसी गांव या नजदीकी केंद्र पर कोविड टीका लगाया जा रहा है। विभाग ने इस संबंध में सूची तैयार कर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबंद किया है ताकि अधिकाधिक लोगों के टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। इसी के तहत अनेक केंद्रों की टीमें घर-घर जाकर टीकाकरण भी कर रही है, जिससे आमजन को राहत मिल रही है। विभाग ने अपील की है कि यदि आपकी कोई भी डोज वंचित है तो नजदीकी केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं। कोविड टीकाकरण केंद्र की जानकारी प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के फेसबुक पेज आईईसी हेल्थ डिपार्टमेंट एसजीएनआर पर देखी जा सकती है।