विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गद्दरखेड़ा (सादुलशहर) के लिए 10 करोड़ 45 लाख 50 हजार रूपए की राशि जारी हो चुकी है।
विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उनकी मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2020-21 के बजट में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि सादुलशहर आईटीआई गत वर्ष शुरू हो चुकी है, जिसके प्रशिक्षणार्थी वर्तमान में श्रीगंगानगर की आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
विधायक के निजी सचिव प्रतीक शर्मा ने बताया कि सादुलशहर आईटीआई के लिए गद्दरखेड़ा ग्राम पंचायत से भूमि अधिग्रहण हो गई है, जिसका पट्टा भी मिल चुका है। शुक्रवार को कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय (प्रशिक्षण) जोधपुर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। पंचायत समिति प्रधान निशान सिंह संधू, महावीर प्रसाद झींझा, सुखविंद्र सिंह लालगढिया, गिरधारी लाल सरदारशहरिया, सरपंच प्रमेंद्र खीचड, हरपाल सिंह मान, नवीन बिश्नोई, लालचंद मिर्जेवाला, सुखपाल सिंह मान, मदनलाल गद्दरखेड़ा, सुग्रीव बिश्नोई आदि ने बताया कि सादुलशहर की सरकारी आईटीआई संभाग की सबसे बड़ी आईटीआई ह, जिसमें करीब 15 विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।