विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राज्य सरकार द्वारा समृद्ध किसान-खुशहाल राजस्थान की सोच के साथ वर्ष 2022-23 में प्रदेश का प्रथम कृषि बजट प्रस्तुत किया गया, जिसमें कृषि उद्यान, कृषि विपणन, ग्रामीण विकास पंचायती राज, जल संसाधन, उर्जा, सहकारिता, पशुपालन एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागों की गतिविधियों को शामिल किया गया है।
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जन-जन तक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जिला स्तरीय कृषि बजट एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला 23 जून को प्रातः 10.30 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक जी.आर.मटोरिया ने बताया कि कार्यशाला में 10.30 बजे स्वागत, 10.45 बजे बजट घोषणा का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण, 11.30 बजे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास की कृषि बजट से संबंधित योजनाओं की जानकारी, 11.45 बजे खरीफ कृषि आदान व्यवस्था एवं कृषि विभागीय योजनाओं की जानकारी, 12.15 बजे उद्यान विभाग की योजना व बजट घोषणा, 12.45 बजे पशुपालन विभाग, दोपहर 1 बजे कृषि विपणन, 1.15 बजे सहकारिता विभाग, 1.30 बजे जल संसाधन, 1.45 बजे उर्जा विभाग की बजट घोषणाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। दोपहर 2 बजे बजट घोषणा 2022-23 के संबंध में जनप्रतिनिधियों के विचार, चर्चा होगी। 2.15 बजे जिला कलक्टर का उद्बोधन होगा तथा 2.30 बजे सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित होगा।