आमजन ने ली स्वेच्छिक रक्तदान की शपथ

विश्व रक्तदान जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित हुई जागरूकता गतिविधियां

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिले में सोमवार को आमजन ने स्वेच्छिक रक्तदान की शपथ लेते हुए जरूरत पडऩे पर रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने का प्रण लिया। सोमवार को जिलेभर में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया था, जिनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अहम भूमिका अदा करते हुए आमजन को शपथ दिलाई। एनएचएम एमडी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की प्रेरणा व निर्देशों पर यह गतिविधियां जिलेभर में आयोजित की गईं।

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि विगत 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया, जबकि मंगलवार को इसी के चलते स्वेच्छिक रक्तदान की शपथ आमजन ने ली। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियोंं, प्रसवों, आकस्मिक दुर्घटनाओं, थेलेसीमिया, हीमोफीलिया मरीजों एवं अन्य आपातकालीन स्थितियों मेें रक्त की आवश्यकता होती है जो स्वेच्छिक रक्तदान से ही पूरी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आमजन स्वेच्छिक रक्तदान नियमित रूप से करें।

इसी के चलते आमजन ने ग्राम सभाओं में सरपंचों, वार्ड पंचों, एएनएम, आशा सहयोगिनियों व अन्य अधिकारी-कार्मिकों के साथ स्वेच्छिक रक्तदान की शपथ ली। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे नियमित रूप से स्वेच्छिक रक्तदान करें ताकि किसी की जिंदगी बचाई जा सके।