विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल की अध्यक्षता में गुरुवार को बड़ौदा हाउस नई दिल्ली में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मुख्य कारखाना प्रबंधकों तथा मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक व अपर मंडल रेल प्रबंधकों ने सहभागिता की।
बैठक में सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने रेलवे बोर्ड की व्यक्तिगत पुरस्कार योजना के विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने हर्ष व्यक्त किया कि उत्तर रेलवे द्वारा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग हो रहा है। श्री गंगल ने बताया कि संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा हाल ही में चंडीगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया गया है और निकट भविष्य में दिल्ली मंडल के मेरठ सिटी स्टेशन का निरीक्षण प्रस्तावित है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिंदी के सरल शब्दों का प्रयोग करने के साथ ही साथ कामकाज में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करने को कहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।